चंपावत जिला मुख्यालय के ललूवापानी बनलेख मोटर मार्ग में स्कबर टूटने से एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया है। एक टिप्पर का पीछे का हिस्सा स्कबर में नीचे धंस गया। गनीमत रही कि टिप्पर वाहन सड़क से नीचे नहीं पलटा नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। मंगलवार को शाम 4:00 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार एक टिप्पर वहान चंपावत से टनकपुर की ओर जा रहा था जो बनलेख