थाना इंदवार अंतर्गत नदावन रोड के किनारे पुरनिया हार मे एक अज्ञात युवक की सड़क दुर्घटना मे आई चोंट के कारण मौत हो गई है।घटना की सूचना पर पहुंची थाना इंदवार पुलिस ने मौका पंचनामा सहित आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले मे BNSS की धारा 194 मर्ग कायम कर मामले को जांच मे लिया है।मामले की जांच ASI राजेंश रावत थाना इंदवार द्वारा की जा रही है।