सोमवार शाम 4:00 कोतमा नगर में वार्ड 08 थाने के पीछे मुकुंद कालोनी मार्ग में पेड़ की डाल गिरकर विद्युत लाईन में लटकने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। बताया गया कि वार्ड वासियों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दे दी है मुख्य मार्ग पर होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों के इससे करंट के चपेट में आने का खतरा भी बना हुआहै।