पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि डभरा क्षेत्र के कांसा गांव के दिलीप कुमार यादव, भारी मात्रा में महुआ शराब बिक्री करने के लिए सारसकेला नहर के पास रखा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी दिलीप कुमार यादव के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब को जब्त करके उसे गिरफ्तार किया है।