डुमरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शिक्षाविद मंसूर आलम ने रविवार को अपराह्न करीब 5 बजे ईसरी बाज़ार में कहा कि डुमरी विधानसभा में विधायक जयराम महतो के नाम से ख़ौफ है,कोई भी भ्रष्टाचारी अधिकारी जो सामंतवादी प्रवृत्ति के होंगे,वैसे अधिकारी डुमरी नहीं आना चाहेंगे। हालांकि उन्होंने डुमरी विधायक के प्रति अफसरों की ऐसी सोच को जनहित के दृष्टिकोण से सकारात्मक बताया।