एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए लांगरा पुलिस ने बुगडार मोड़ के पास जुआ खेलते हुए दो जुआरीओं के कब्जे से 1400₹ की नगदी के साथ आरोपी करणसिंह मीणा निवासी हरीपुरा व गिर्राज निवासी चौधरीपुरा सहित सांथलपुर गांव में आपस में झगड़ा करने के मामले में चार शख्सों में समयसिंह मीणा, नरेश, देशराज, वेदराम मीणा निवासी सांथलपुर को गिरफ्तार किया है।