गुरुवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार दिगलपहाड़ी डैम से निकली नहर में अतिक्रमण और कचरा फेंके जाने की वजह से पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पा रहा है. नहर के किनारे लोगों ने घर और चाहरदीवारी खड़ा कर लिया है, जबकि कचरे के ढेर से जल प्रवाह बाधित हो रहा है. रांगालिया प्रमंडल के सहायक अभियंता रवींद्र मुर्मू ने टीम के साथ तथा सीओ शादां नुसरत ने नहर का जायजा लिया...