किशनगंज में आयकर विभाग ने दफ्तरी समूह से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है यह कार्रवाई बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी की गई है। इसी क्रम मे पोठिया के रायपुर पंचायत स्थित खड़खड़ी गांव में दफ्तरी होटल के अकाउंटेंट गंगा दास के घर पर विशेष जांच दल चल रही है। गंगा दास पिछले 7 वर्षों से किशनगंज में स्थित दफ्तरी होटल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है।