सोमवार के अपराह्न 4:34 बजे उत्पाद थाना लखीसराय द्वारा प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में 3 जगहों से एक शराब तस्कर एवं 11 शराबी को गिरफ्तार किया गया. बल्लोपुर गांव से 6 L750 ML महुआ शराब के साथ इसी गांव के रहने वाले स्व. किशुन चौधरी के पुत्र चंद्रशेखर चौधरी को गिरफ्तार किया गया. दो अन्य जगहों से 11 व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया.