बनखेड़ी। 21 सितंबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि पर्व पर बनखेड़ी में कई स्थानों पर माता रानी की प्रतिमा स्थापित होने वालीं हैं। इस बार मां हिंगलाज और मां विजयासेन सलकनपुर धाम की महारानी ज्योत स्वरूप में बनखेड़ी पधारेंगी। इस अवसर पर मां के सेवक 21 सितंबर को बनखेड़ी से विजयसेन सलकनपुर धाम और हिंगलाज धाम के लिए प्रस्थान करेंगे ।