मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नया हरसूद में आहूत जनसुनवाई में दो आवेदन आए। पहला आवेदन नया हरसूद के वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद सपना दिनेश यादव का आया। जिसमें उन्होंने घोषी मोहल्ला चौराहा तथा मेन रोड नया हरसूद के गड्ढे भरने की मांग की। वही दूसरा आवेदन ग्राम सेल्दामाल के उल्लास पिता धीरसिंह का आया। जिसमें उन्होंने रास्ता प्रदान करने की मांग की।