महाराजपुर थाना क्षेत्र में पुरवामीर नेशनल हाईवे पर स्थित परमहंस ढाबे पर शनिवार रात करीब दो बजे कार सवार चार युवक पहुंचे। ढाबा संचालक ने शनिवार 4 बताया कि, सभी युवक नशे की हालत में थे और उन्होंने वहां खाना खाने के बाद अचानक तीन युवक वहां से भाग निकले। चौथा युवक भी मौका देख कर फरार हो गया उनके पास नगदी भी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि, जांच की जा रही है।