शनिवार को नैनी क्षेत्र के अरैल संगम घाट पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने प्रतिमा विसर्जन करने के लिए घाट पर पहुंचे। जहां रात तक गणेश प्रतिमा का विसर्जन का दौर चलता रहा। इस दौरान घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ा व डीजे की थाप पर जमकर नित्य किया। श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाए।