बीएड की एक छात्रा की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई मृतिका की पहचान अल्पना सोरेन के रूप में हुई है जो जामताड़ा की रहने वाली थी और वह देव संघ स्कूल के पास के किराए के मकान में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रही थी। मृतिका के रूममेट कल्याणी ने बताया कि अल्पना रविवार सुबह 10:00 बजे नहाने के लिए बाथरुम गए थे अचानक बाथरूम से कराहने की आवाज आई ।