डंडारी पुलिस के द्वारा बीते दिनों डंडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरुखी ग्राम कारी बाबा मंदिर स्थित जिवईया नदी के समीप से करीब 30 लीटर देसी शराब एवं शराब बनाने वाले उपकरण के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत हेतु बेगूसराय जेल भेजा गया है