सदर अस्पताल परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कर्मचारी की बाइक चोरी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल कर्मियों के सहयोग से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे चोर की पहचान की जा सके।