थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के SSP कार्यालय पर वृद्ध महिला निवासी नरदोली हाल निवासी कृष्ण नगर पीपल अड्डा सोमवार की सुबह अपने परिजनों के साथ पहुंची उसने शिकायत करते हुए बताया पीपल अड्डा नियर रानी अवंती बाई पब्लिक स्कूल के सामने वहां अपना मकान बना कर रह रही है आरोप है उसके ही रिश्तेदारों द्वारा जबरन उसके मकान पर कब्जा कर लिया है मारपीट का घर से निकाल दिया।