बरठीं के साथ लगते भल्लू पुल के पास पहाड़ी दरकने से हुए हादसे के बाद गत मंगलवार आधी रात के बाद तक मौके पर मौजूद रहकर बचाव कार्यों का जायजा लेते रहे झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा भाजपा के अन्य विधायकों और नेताओं के साथ मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक-संतप्त परिवारों से संवेदना जताई।