कोतवाली थाना से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार की रात बठेना वार्ड निवासी लोमन ध्रुव उर्फ गोलु ने खर्चे के लिए अपनी माँ पुर्णिमा ध्रुव एवं नानी लखनतीन बाई ध्रुव से पैसे की मांग की। मॉ और नानी के द्वारा खर्चे के लिए पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने आवेश में आकर डंडे से लगातार हमला किया और आरोपी फरार हो गया था।