चाचौड़ा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मुरैला में 20 से 24 मजरे है। जिन्हें 500 मीटर दूर पर राजगढ़ जिले का कस्बा अमरगढ़ किला घोड़ा पछाड़ नदी को पार करके जाना पड़ता है। चाचौड़ा बीनागंज 24 किलोमीटर दूर है। स्कूल अस्पताल रोज की जरूरत के लिए जान जोखिम में डालकर घोड़ा पछाड़ नदी पार करते है। 10 अगस्त को ग्रामीणों ने वीडियो जारी कर पुल बनाने की मांग की है।