गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर कायस्थ का रहने वाला विकलांग व्यक्ति पहुंचा एसपी ऑफिस अपने साथ हुए उत्पीड़न के संबंध में दिया शिकायती पत्र आपको बताते चलें तो नेकपुर कायस्थ के रहने वाले अवधेश कुमार दोहरे ने बताया कि वह साधन सहकारी समिति फतेहपुर जसोदा में वरिष्ठ कैडर सचिव के पद पर तैनात हैं लेकिन उन्हें फतेहपुर जसोदा सोसाइटी का चार्ज नहीं दिया गया।