सागर शहर के सिद्धिविनायक कॉलोनी में रविवार को देर शाम सांप दिखने से कॉलोनी के लोगो में हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने सूचना स्नेक कैचर बबलू पवार को दी। बबलू पवार अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचे। ढाई घंटे की मेहनत के बाद रात 10 बजे सांप को पकड़ा।बबलू पवार बताया ने यह ज़हरीला कोबरा सांप है जो काफी जहरीला होता है गनीमत रही कि इसे समय रहते पकड़ लिया।