जन परिषद के दमोह चैप्टर के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें विशेष आकर्षण रहीं बी यूनिक इंटरनेशनल मिसेज दुबई, मोस्ट पॉपुलर फेस ऑफ अबू धाबी, चर्चित रनवे मॉडल एवं एक्ट्रेस सुश्री विद्या जोशी पटेल। समारोह की अध्यक्षता जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ. विक्रांत सिंह चौहान ने की