डीह थाना क्षेत्र के पूरे दीनऊ गांव की रहने वाली युवती सर्पदंश का हुई शिकार। 30:8:2025 को 5:00 शाम में पूरे दीनऊ गांव की रहने वाली युवती हिमांशी सर्पदंश का शिकार हो गई। परिजनों द्वारा युवती को डीह सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी डीह से युवती को जिला चिकित्सालय किया गया रेफर। जिला चिकित्सालय रायबरेली में युवती का डॉक्टर की देखरेख में चल रहा इलाज।