मानिकपुर के बाल्मिक नगर पूर्वी में बीती रविवार रात,शराब के नशे में पहुंचे पति को उसकी पत्नी सावित्री ने घर में घुसने से मना किया ,शराबी पति जोला सोनकर ने घर की छप्पर के छेद से घर के अंदर आने की कोशिश की,इस कोशिश में घर में सो रहा उसका बालक सुरेंद्र के सर में पत्थर गिरने से घायल हो गया,पत्नी सावित्री की शिकायत पर आरोपी पर सोमवार दोपहर12 बजे मामला दर्ज हुआ ल