छातापुर के ब्लाॅक चौक स्थित यात्री निवास भवन में रविवार की शाम 6 बजे विश्व हिंदु परिषद का 61 स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । बजरंग दल के विभागीय संयोजक कोशी क्षेत्र मुकेश कुमार यादव के अगुआई में आयोजित समारोह की शुरुआत ओम के उच्चारण तथा एकामक्तता एवं विजय महामंत्र का उच्चारण कर की गई।