ठियोग में 15 अगस्त को लेकर मेले की दुकानों की समय सीमा समाप्त हो चुकी है लेकिन फिर भी नहीं हटे अस्थायी ढांचे इसे देखते हुए व्यापार मंडल ठियोग ने विरोध जताया। व्यापार मंडल ठियोग ने शुक्रवार 12 बजे कहा। यदि जल्द यह दुकानें यहां से नहीं हटी तो बाजार के सामने देंगे धरना। इस दौरान व्यापार मंडल ठियोग ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन दुकानों को हटाने के लिए कहा है।