फरेन्दा थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी पुजारी वर्मा को हरे पेड़ काटने के अपराध में न्यायालय जेएम फरेन्दा ने 1 दिन की न्यायिक अभिरक्षा और ₹1000 के जुर्माने की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 10 दिन अतिरिक्त कारावास होगा। मामला वर्ष 1994 का है, जिसमें अपराध संख्या 15/1994 दर्ज थी। केस में विवेचक, गवाहों और अभियोजन की भूमिका अहम रही।