लगातार हो रही मूसलाधार पानी से जनपद के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालत का जायजा लेने के लिए शनिवार दोपहर डीएम चंद्र मोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे ने अलीनगर के आसपास के क्षेत्रों सहित बबुरी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान दोनों अधिकारियों ने प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए निर्देशित किया।