नवाबगंज के विश्नोहरपुर में शनिवार दोपहर 12 बजे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ट्रम्प और राहुल गांधी को कोई नहीं समझ सकता। ट्रम्प जहाँ अमेरिका में थू थू करा रहे वहीं देश में राहुल गांधी का वही हाल है। ये दोनों कब क्या बोल जांय कोई भरोसा नहीं। उन्होंने कहा भाषा की मर्यादा खोकर आप ताली तो बाजवा सकते है पर रहेंगे खाली हाथ।