शादी का झांसा देकर 19 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी दमोह निवासी विशाल दिनकर ने संबंध बनाए और बाद में शादी से मुकर गया। जब युवती ने शादी का कहा, तो विशाल ने बात करना और मिलना भी छोड़ दिया। इसके बाद युवती मां के साथ कोतवाली थाना दमोह पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शून्य पर कायमी कर केस डायरी गोरखपुर पुलिस को भेज दी।