फ़िरोज़ाबाद शहर के नसिया जी जैन मंदिर मे जैन मुनि अमित सागर महाराज के सानिध्य मे निर्वाण लाडू बड़ी ही धूमधाम के साथ चढ़ाया गया। इस दौरान भक्तो मे गजब की आस्था और भक्ति देखने को मिली है। भक्तो ने घंटे घड़ियाल और ढ़ोल नागाड़ो की थाप पर पूजा पाठ किया। मन्त्र और जयकारों से पूरा बतावरण गुंजायमान हो गया।