पड़री थाना क्षेत्र की तेलिया का पूरा गांव में मढ़हे में सो रहे अधेड़ की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक बबुल्ले नट खाना खाने के बाद मड़ई में सोने चला गया था। शनिवार और रविवार की रात्रि 1:00 बजे बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों के रविवार की सुबह 9:00 बजे पड़री पुलिस को जानकारी दी।