कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान जिले की समस्त कंपोजिट देशी, विदेशी मदिरा दुकाने, देशी मद्यभंडागार, बीयर बार एवं एफ एल -3ए दुकाने बंद रखी जाए । शुष्क दिवस में कहीं भी मदिरा का अवैध विक्रय नही हो, इसके लिए सतत गश्त एवं निगरानी रखें । आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए ।