बाराबंकी की थाना देवा पुलिस द्वारा शनिवार करीब 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त त्रिलोकी रावत पुत्र स्व0 हुबलाल निवासी ग्राम खेवली थाना देवा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 26 पाउच अवैध देशी शराब बरामद कर थाना देवा पर आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।