बढ़पुरा इलाके के उदी रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात शव का शनिवार शाम 4 बजे रक्तदाता समूह ने अंतिम संस्कार कराया। बता दें कि बढ़पुरा इलाके में 18 दिसंबर को मिले अज्ञात शव की 72 घंटे बाद भी शिनाख्त न हो पाने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। रक्तदाता समूह ने पुलिस की मौजूदगी में यमुना घाट इटावा पर शव का अंतिम संस्कार किया।