नसीराबाद पुलिस ने शांति भंग के मामले में 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।28:8:2025 को 4:30 शाम पुलिस ने राकेश कुमार ग्राम महमदपुर नमकसार,सलमान ग्राम पूरे शिवप्रसाद,वसीम उर्फ राजा ग्राम पूरे शिवप्रसाद,अरविंद कुमार ग्राम शिवप्रसाद, प्रेम कुमार ग्राम पूरे लोचई,नन्हे ग्राम पूरे शुकलन का पुरवा के रहने वाले 6 अभियुक्तों को शांति भांग के मामले में गिरफ्तार किया है।