धमतरी पुलिस के द्वारा अपराधो की रोकथाम और नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत एक बड़ा अभियान चलाते हुए उसे आपरेशन निश्चय नाम दिया गया था जिसके तहत जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों के अलग अलग ठिकानों के करीब 43 स्थानों पर दबिश देकर 12 सूखे नशे के सौदागर, 03 शराब के,एक चाकूबाज,01 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किया गया वहीं करीब 31अन्य पर प्रतिबंधात्क कार्यवाही की गई है