बांदीकुई में सुबह बजे 9 से शनिवार को देवधाम जोधपुरिया की कई पदयात्राएं गुजरीं। श्रद्धालु हाथों में ध्वज लेकर भजन गाते और नृत्य करते हुए चल रहे थे। दिल्ली, मथुरा, कासगंज, डीग, भरतपुर, अलवर, नगर, नदबई और लक्ष्मणगढ़ से आई पदयात्राएं शाम 7 बजे तक शहर से गुजर रही थीं। बाजार में पदयात्राओं के गुजरने के दौरान कई बार यातायात प्रभावित हुआ।