विधायक राम कुमार चौधरी ने दून हलके की ग्राम पंचायत पट्टा बाडियां के माजरा गांव के विभिन्न घरों में जाकर पिछले दिनों हुई बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पट्टा बाडिया का गांव माजरा जोकि सड़क के साथ नदी के समीप मुख्य सड़क के ऊपर पहाड़ी पर स्थित है, भारी बरसात में जमीन धंसने से इस पूरे गांव को खतरा बना हुआ है।