पुलिस कार्यालय भिनगा में जनता दर्शन में 14 शिकायतें आई, जिनमें से शिकायतकर्ता दुर्गेश कुमार निवासी गौहनियाँ रामगढ़ी द्वारा प्रार्थना पत्र देकर SP को बताया की उनके बैंक खाते से अज्ञात मोबाइल नंबर से फ्रॉड कॉल द्वारा लगभग 10,452 रूपये का साइबर फ्रॉड किया गया है।SP राहुल भाटी ने तत्काल साइबर थाना को अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही के निर्दे दिए।