कन्नौज शहर के तिर्वा फाटक सरायमीरा में श्री बाला जी हनुमान के नाम से मंदिर स्थित है। यह मंदिर काफी प्राचीन है, भक्त यहां मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते है और बाबा सब भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते है। शुक्रवार रात 7 बजकर 45 मिनट पर भक्त अनिल मिश्रा ने बताया कि यह काफी पुराना मंदिर है और यह हनुमान बाला जी के नाम से मंदिर है तिर्वा फाटक सरायमीरा म