जवाई बांध के बढ़ते गेज को लेकर किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलाने की जगी आँच जवाई बांध से 37 हजार हेक्टर में खेतों में होती है सिंचाई कृष्ण नीति मनोज नामा ने गुरुवार शाम करीब 7:00 बजे जानकारी देते हुए बताएं कि जवाई बांध पूरी तरह से भराव क्षमता की ओर बढ़ रहा है और अगर अब बरसात नहीं भी आती है तो सेई बांध से आरहे पानी से जवाई बांध ओवर फ्लोर जरूर होगा