पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच-26 ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए महिला का ई-रिक्शा चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन व डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए ई-रिक्शा को काटकर बेचने से प्राप्त 15,000 रुपये बरामद किए गए हैं।