डीसी डॉ.अमित कुमार शर्मा ने बुधवार दोपहर 3:20 बजे के आसपास जिला के भू-स्खलन प्रभावित वांगतू,शोंगटोंग व नाथपा क्षेत्र का दौरा कर सड़क बहाली के कार्यों का जायज़ा लिया और बहाली कार्य में जुटे अधिकारियों,कर्मचारियों व श्रमिकों का मनोबल बढ़ाया।उन्होंने कहा कि ज़िला के अवरुद्ध सड़को की बहाली हेतू प्रशासन लगातार प्रयासरत है।लेकिन बारिश के कारण दिक्क़ते पैश आ रही है।