डीडवाना जिले में नाथ समाज द्वारा पदयात्रा निकाली गई। जिले के विभिन्न क्षेत्र से पदयात्रा निकलते हुए डीडवाना पहुंची। डीडवाना के आदेशित स्थान राजा भरतरी तपोस्थली पर पदयात्रा का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान जोग मंडी के महंत के द्वारा पदयात्रा का स्वागत अभिनंदन किया गया।