जोगिंदरनगर उपमंडल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने जहां मंडी-पठानकोट NH-154 को घंटों बाधित रखा। वहीं कई अन्य संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से ठप हो गए हैं। शनिवार को दोपहर करीब 12बजे जोगिंदरनगर के पास नगचाला में पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर गिरने लगे।