कालांवाली से सिरसा जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को शनिवार को गांव लकड़ावाली के पास चैंकिंग के लिए फ्लाइंग टीम ने रोक लिया और यात्रियों के टिकट की जांच की। जांच के दौरान टीम द्वारा किए गए बिना टिकट पाए गए यात्रियों पर किए जुर्माने को लेकर बवाल हो गया। बवाल बढ़ता देख टीम रोडवेज की बस को कालांवाली थाने में ले गई l