बुढाना तहसील क्षेत्र के गांव कुरथल में पहुंचे एमबीबीएस डॉक्टर सोनू कश्यप बाबा गोगा जाहरवीर माडी पर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया जहा उनके साथ मोनू कुरथल पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा विशाल कुमार भारत ठाकुर अंकुर सैनी रविंद्र सैनी आदि के साथ दर्जनो भर समर्थक मौजूद रहे