दरअसल एसटीएफ,एसओजी और थाना तिलहर पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने देर रात घेराबंदी करते हुए सरयू पुलिया के पास चावल की भूसी से भरी डीसीएम को रोका गया। और उसकी तलाशी ली गई। जिसके अंदर से 2 कुंतल 71 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।